महफ़िल मे न सही , मधुशाला में तो मिला करो यारो
मिलने से ही बड़ता pरेम, प्यार
किसी से हो जाता है , मिट जाती है
बड़े दुश्मनों की दरारे , सच्चे दोस्तों में
दोस्ती की यही धारा है
महफ़िल मे न सही , मधुशाला में तो मिला करो यारो !!
घर आने का वक्त नही ,३जि से मुलाकात किया करो यारो,
कम मे व्यस्त हो इतने , कोल न सही
एस एम एस पर गल किया करो यारो ।
नये को फुर्सत नही , पुरानो की हाथ लिस्ट नही
पर
एक्स गर्ल फ्रेंड को तो बता लिया करो यारो ।
महफ़िल मे न सही , मधुशाला में तो मिला करो यारो !!
तपत बहुत होगी यहाँ , आप AC के निचे वहा
पर
आपकी याद में सदा बहने वाली हवा से मिला करो यारो ।
गमलों मं वृक्ष सजाने वालो
धरती मैं बिज बो लिया करो यारो ।
गिरते हो प्नच तत्वों को हमेसा
कभी न कभी
इक्कडे कर लिया करो यारो
महफ़िल मे न सही , मधुशाला में तो मिला करो यारो !!