रविवार, 20 जून 2010

फादर्स डे पर मेरे पापा के लिए विशेष कविता और यादें

फादर्स डे पर मेरे पापा के लिए विशेष कविता और यादें

पापा मैं आपको आज बहुत याद कर रहा हु, पर ये सब आपको बता नहीं पता क्योकि आप मुझे डांटने लगोगे !
आप हमेशा चाहते हैं  की मैं एक पड़-लिख कर अच्छा इन्सान बनू ...................................
मैं आप से वादा करता हु की आपकी चाहत जरुर पूरी करूगां.........
--------------------------

मेरे जन्म से गिन - गिन दिन निकले
कब कहूँ मैं पापा तुम्हें ?
हजारो सपने है तुमने पाले
बार बार कहा  करते थे
बोल बेटा "पा------ पा"
मम्मी को देख मुस्करा देते थे
और मैं मम्मी से लिपट
तुम्हे रुसवा देता था....

पर जाने न जाने क्यों
अब ऐसा लगने लगा है
जब पुकारता हूँ मैं तुम्हे
मुंह भर आता है जेसे
आँखों में तस्वीर
दिल में याद भर आती है !!!

आपका वो डाटना और मुस्करा देना
कभी बेइज्जती लगा करती थी ये
पर अब यादो के सुनहरे पल बन गए
उन्हें याद कर लिख लेता हु
जब भी तुमसे मिला करता हूँ
उन्हें याद कर मुस्करा देता हूँ
मै रोज अब "पापा - पापा " कहा करता हूँ
बस ........
जब भी मिले अब हम
बेटा कह मुस्करा देना .....


पापा मेरे पापा
आपका बेटा
दीपक कुमार वर्मा

शनिवार, 19 जून 2010

बहुत दिनों तक गायब रहने के लिए माफ़ी

बहुत दिनों तक गायब रहने के लिए माफ़ी चाहता हूँ
मै दुसरे कामो में व्यस्त था
पर मेरा दूसरा ब्लॉग  उपडेट करता रहता हु
आज से इसको भी करूगां
दीपक कुमार वर्मा